Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तान (Pakistan) स्थित उनके एक आका के संपर्क में थे. पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता में पठानकोट (Pathankot) के काउंटर इंटेल टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.


पठानकोट के काउंटर इंटेल टीम को इन दो तस्करों के पास से दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस के साथ 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक अन्य ट्वीट के जरिए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तान स्थित अपने एक आका के संपर्क में थे, जिसने खेप को बाड़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया था. गिरफ्तारी किए गए तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. इन दोनों तस्करों को उस समय पकड़ा गया है, जब दोनों बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) चौतरा (दोरांगला, गुरदासपुर) में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा कंटीली तार के रास्ते पाइप की मदद से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप लेने के लिए पैदल जा रहे थे.


4 दिन पहले भी दो तस्कर हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि 4 दिन पहले भी गुरदासपुर पुलिस और बीएसएफ ने आपसी सहयोग से दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनके पास भी 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इसके साथ ही ड्रोन भी बरामद किया गया था. इन दोनों तस्करों से पूछताछ की गई तो जांच में सामने आया कि यह पाकिस्तान निवासी बिट्टू तस्कर के संपर्क में थे. दोनों तस्कर पिछले लगभग दो सालों से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहे थे.


यह भी पढ़ें- Haryana Scholarship: हरियाणा में अनूसूचित जाति के 11218 बच्चों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, ये रही बड़ी वजह