Punjab News: विधायक राज कुमार चब्बेवाल शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके है. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी नाराजगी है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉ. राज कुमार चब्बेवाल जैसा व्यक्ति दल-बदल कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया. पंजाब कांग्रेस के अंदर उनका बहुत सम्मान किया जाता था. उनसे ऐसी शर्मनाक हरकत की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.


‘दलबदलुओं को सबक सिखाने का आग्रह’
मैं पंजाब के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे दलबदलुओं को सबक सिखाने का आग्रह करता हूं. वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह सच है कि तितलियां बदलने से पंजाब में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है. पंजाबी इसे 2024 में देखेंगे.


‘नवजोत सिंह सिद्धू की भी आई प्रतिक्रिया’
वहीं राज कुमार चब्बेवाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की भी प्रतिक्रिया आई. सिद्धू ने अपने शायराना अंदाज में कहा कुछ तो रही होंगी उनकी मजबूरियां, यूहीं कोई बेवफा नहीं होता. किरदार का मुश्किल वक्त में ही पता लगता है. वहीं उन्होंने कहा कि कोई पार्टी छोड़कर जा रहा है तो इसमें राजा वडिंग का कोई कसूर नहीं है वो तो पोस्ट के लिए इधर-उधर जा रहे है.


‘राज कुमार चब्बेवाल को लोकसभा टिकट दे सकती है AAP’
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के साथ ही राज कुमार चब्बेवाल को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की चर्चाएं तेज हो गई है. जिस तरह फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा का टिकट दिया है. उसी तरह अब चर्चाएं हे कि AAP राज कुमार चब्बेवाल को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है. चर्चाएं तो यहां तक है कि उन्हें होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: AAP को झटका! सांसद सुशील रिंकू और MLA शीतल अंगुराल बीजेपी में हो सकते हैं शामिल