Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को धान की खेती  को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है पिछले साल की तरह इस बार भी चरणबद्ध तरीके से धान की कटाई करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत आज से 7 जिलों में किसान धान लगा सकते हैं, इसकी जानकारी मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं. इस फॉर्मूले से पिछली बार धान के सीजन में बिजली की समस्या नहीं हुई थी और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे आपका सहयोग मिलेगा. किसानों को 8 घंटे निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति की जाएगी. 


इन जिलों में आज से शुरू होगी धान की बुआई
फिरोजपुर, फरीदकोट, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, श्री फतेहगढ़ साहिब, शहीद भगत सिंह नगर इन जगहों पर आज से धान की कटाई की जा सकती है. सीएम मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इन जिलों में धान की बुआई के समय 8 घंटे निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति की जाएगी. 


जिलेवार तिथियां होगी घोषित
आपको बता दें कि बिजली संकट से जूझ रही पंजाब सरकार ने किसानों को धान की बुआई के लिए 8 घंटे बिजली मुहैया करवाने की तरकीब निकाली है. जिसके तहत जिलेवार तिथियां घोषित की जाएगी. जैसे आज 16 जून को धान की बुआई के लिए जिले घोषित किए गए है वैसे ही जिले वार तिथियां घोषित की जाती रहेगी.


किसानों को 8 घंटे मिलेगी बिजली 
धान की बुआई के लिए किसानों के पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. जिसके लिए पंजाब सरकार ने किसानों को 8 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. धान की खेती के लिए अब पूरे राज्य में एक साथ बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी. जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार धान के सीजन में पंजाब में 14 लाख ट्यूबवेल चलेंगे, जिससे अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ने वाली है.


यह भी पढ़ें: Punjab: पानी की बंटवारे को लेकर छिड़ा नया विवाद, हिमाचल को बीबीएमबी का पानी देने पर भड़के सीएम मान