पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में फेरबदल किया गया है. राज्य में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को झटका लगा है, उनसे Power डिपार्टमेंट ले लिया गया है. राज्य में नए मंत्री बने संजीव अरोड़ा को अब पावर डिपार्टमेंट दे दिया गया है, उन्हें बिजली मंत्री बनाया गया है. संजीव अरोड़ा के पास उद्योग, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और NRI अफेयर्स विभाग पहले से ही है. हरभजन सिंह ईटीओ के पास के अब सिर्फ PWD विभाग है.
संजीव अरोड़ा के पास उद्योग के साथ साथ बिजली विभाग का आना ये दर्शाता है कि कैबिनेट में उनकी कितनी अहमियत है. बिजली मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उनका कद और बढ़ गया है. उद्योग और बिजली दोनों ही बड़े विभाग हैं. वहीं, हरभजन सिंह से बिजली विभाग वापस लेना, एक तरह से इस बात की ओर संकेत है कि कैबिनेट में उनके कद को कम किया गया है.
लुधियाना वेस्ट से उपचुनाव जीतने के बाद अरोड़ा बने मंत्री
संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की थी, जिसके बाद में उन्हें पिछले महीने यानी जुलाई में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर संजीव अरोड़ा की चुनाव में जीत होती है तो उन्हें पंजाब सरकार में जगह दी जाएगी. केजरीवाल के वादे के मुताबिक उन्हें कैबिनेट में जगह मिली और उन्हें कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई.
विधायक बनने से पहले राज्यसभा के मेंबर थे अरोड़ा
लुधियाना वेस्ट से उपचुनाव जीतने से पहले संजीव अरोड़ा राज्यसभा के सदस्य थे. इस उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अरोड़ा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी करीब माना जाता है.