Punjab By Election 2024: पंजाब की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. 13 नवंबर को होने वाला मतदान अब 20 नवंबर को होगा. हालांकि चुनावी नतीजों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को ही आएंगे.

दरअसल, पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उचुनाव होना है. इनमें डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल विधानसभा सीट शामिल है. अब इन चार सीटों पर मतदान तय तारीख से एक हफ्ते के बाद किया जाएगा.

इसलिए बदली तारीखचुनाव आयोग के मुताबिक उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के द्वारा मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए. क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा.

महाराष्ट्र-झारखंड की तारीखों के साथ हुआ था ऐलानबता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सीटों के अलावा 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और यह उपचुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होने थे. लेकिन इनमें से 14 विधानसभा सीटों के मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. हालांकि सभी सीटों पर मतगणना  23 नवंबर को ही होगी.

भगवंत मान को जीत की उम्मीदवहीं रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेगी, आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा के समर्थन में कलानौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि डेरा बाबा नानक में इस बार झाडू चलेगी. उन्होंने जनसभा में कहा आप झाड़ू का बटन दबाएं, अन्य बटन की ओर न देखें.

ये भी पढ़ें

पंजाब उपचुनाव: 'डेरा बाबा नानक सीट पर होगी AAP की जीत', CM भगवंत मान ने जताई उम्मीद