Punjab Budget 2023: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का आज दूसरा बजट पेश किया गया. बजट की शुरुआत वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाने के साथ की. वित्त मंत्री ने बताया कि कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का बजट 1,96,462 करोड़ रुपए का है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 26 प्रतिशत अधिक है. चीमा ने कहा कि सरकार इस बजट में अपने बहुत सारे वादे और गारंटिया पूरी की है. 


पंजाब बजट के 10 बड़े ऐलान


1. नई स्पोर्ट्स नीति का ऐलान
पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति का ऐलान करेगी. इसके लिए 258 करोड़ का बजट प्रावधान भी रखा गया है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ तय किए गए हैं. जबकि तीन करोड़ से खेलों का सामान खरीदा जाएगा.


2. बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़
पंजाब सरकार ने पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट आवंटन किया है. 


3. 300 यूनिट फ्री बिजली
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में कहा कि आप ने पंजाब के हर परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का अपना चुनावी वादा पूरा किया. घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 7,780 करोड़ रुपये आवंटित. चीमा ने प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी वाली बिजली के लिए 2,700 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया. 


4. नई कृषि नीति लागू करने का ऐलान
बजट में पंजाब सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले बजट में संसाधन जुटाने का वादा किया था. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए चालू वित्त वर्ष में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देगी और नई कृषि नीति लागू करेगी.


5. 26,797 युवाओं को नौकरी देने का दावा 
पंजाब सरकार ने अपने पहले साल में 26,797 युवाओं को स्थायी नौकरी मुहैया कराया गया. 22,594 पदों को भरने के लिए जरूरी प्रक्रिया जारी.


5. शिक्षा बजट में 12 फीसदी का इजाफा
इस बार के बजट में पंजाब सरकार ने स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 फीसदी अधिक है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1015 करोड़ रुपये बजट व्यवस्था का ऐलान.


6. पराली प्रबंधन के लिए 350 करोड़ का बजट
सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रखे. वित्तमंत्री चीमा ने एलान किया कि सरकार फसल बीमा शुरू करेगी.


7. स्वास्थ्य बजट में 11% की बढ़ोतरी
पंजाब के बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए 11 फीसदी बजट बढ़ाने का एलान किया. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4,781 करोड़ रुपये का बजटीय खर्च का प्रावधान रखा गया है. यह पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है. 


8. पंचायतों के लिए 11% ज्यादा बजट
सामाजिक कल्याण एवं सामाजिक न्याय के लिए 8,678 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 17% अधिक है. वहीं ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 3,319 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान. पिछले वर्ष की तुलना में 11% की ज्यादा. लोकल बॉडी और नगरीय विकास के लिए 6,596 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित.


9. दो नए मेडिकल कॉलेज का ऐलान
पंजाब के बजट में सरकार ने दो नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. ये कॉलेज होशियारपुर और कपूरथला में बनाए जाएंगे. मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय किए गए हैं. 


10. परिवार व सेहत विभाग के लिए 4781 करोड़
वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल  142 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. इसके साथ ही सेकेंडरी अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट रखा गया. वहीं, कैंसर से निपटने के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थापित अस्पताल के लिए 17 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है. जबकि नशा मुक्ति केंद्र को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का बजट मिला है. 24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट रखा गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कितना कर्जदार है पंजाब, विपक्ष की सरकारों पर साधा निशाना