Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आखिरी दिन बहुजन समाज मोर्चा के लिए मुश्किल भरा रहा. बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने नवांशहर से अपना नामांकन पेपर दाखिल किया. बीएसपी ने हालांकि साफ कर दिया है कि बरजिंदर सिंह हुसैनपुर का नॉमिनेशन फर्जी है. 


पंजाब बसपा अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने इस पूरे मामले पर स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने नवांशहर से अपना नामांकन पार्टी के फर्जी टिकट पर दाखिल किया है, जबकि आधिकारिक उम्मीदवार पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं.


बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नछत्तर पाल ने कुछ दिन पहले अपना नामांकन दाखिल किया था. हुसैनपुर ने बाद में एक वीडियो संदेश में कहा कि पाल को कुछ लोगों ने बहका दिया था और वह बुधवार को नामांकन वापस लेंगे. उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष सारंगल की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि हुसैनपुर ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.


नछत्तर पाल हैं उम्मीदवार


इसकी सूचना मिलने के बाद गढ़ी नवांशहर गए और निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. बाद में नछत्तर पाल और शिअद के नवांशहर प्रभारी जरनैल सिंह वाहिद के साथ, गढ़ी ने बसपा से बरजिंदर सिंह हुसैनपुर के नामांकन को फर्जी करार दिया और कहा कि नवांशहर से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नछत्तर पाल हैं.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव बीएसपी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ रही है. शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी के हिस्से 20 सीटें आई हैं. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.


Haryana News: क्या इनेलो का जेजेपी में होगा विलय? ओमप्रकाश चौटाला ने दिया है यह जवाब