PSEB Punjab Board Class 10th Exam 2022 Cancelled For Maths In Ayali Khurd: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB Exams 2022) ने लुधियाना (Ludhiana) के एक स्कूल में नकल की आशंका से वहां की परीक्षा कैंसिल कर दी है. मामला लुधियाना के अयाली खुर्द (Ayali Khurd) का है. दरअसल यहां पर परीक्षा के दौरान तीन शिक्षकों पर छात्रों की मदद करने का आरोप है. नकल के आरोप सामने आने पर बोर्ड (Punjab Board Exams 2022) ने करीब 250 छात्रों के लिए दसवीं की मैथ्स विषय की परीक्षा रद्द (PSEB Class 10th Maths Exam) कर दी. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंटर सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार ने अयाली खुर्द के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीन टीचर्स पर बच्चों को नकल कराने का आरोप लगाया है.


रोकने पर भड़के शिक्षक -


जब शिक्षकों को नकल कराने से रोका गया तो मामला गरमा गया और वे अधीक्षक से बहस करने लगे. कुछ ही देर में छात्रों के झुंड और इन शिक्षकों ने सेंटर अधीक्षक को घेर लिया और उन पर चिल्लाने लगे. उनका तर्क था कि छात्रों को परीक्षा हल करने के लिए कम समय दिया जा रहा है.


क्या कहना है बोर्ड के चेयरमैन का –


पीएसईबी के चेयरमैन योग राज शर्मा ने इस मामले में जांच करने की बात कही है और ये भी कहा है कि आरोप सच साबित होने पर दोषियों के खिलाफ एकशन लिया जाएघा. फिलहाल इन 252 छात्रों को दसवीं की मैथ्स की परीक्षा फिर से देनी होगी.


जल्द होगी नई परीक्षा तारीख की घोषणा –


पंजाब बोर्ड दसवीं की मैथ्स की कैंसिल परीक्षा की तारीखों की घोषणा दोबारा जल्द की जाएगी. कैंडिडेट्स pseb.ac.in पर नई डेट कुछ समय में चेक कर सकत हैं.


पंजाब बोर्ड ने लुधियाना डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर, सेंटर कंट्रोलर, ऑब्जर्वर और तीन टीचर्स को नोटिस भी भेजा है. अबकी बार परीक्षा के समय सब्जेक्ट टीचर्स का सेंटर में जाना प्रतिबंधित होगा.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें लास्ट डेट से लेकर एज लिमिट तक सब कुछ 


UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए – क्या है वजह