PSSSB Punjab Clerk Recruitment 2022: पंजाब (Punjab) में सरकारी नौकरी(Government Job)  चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां (Punjab Clerk Recruitment 2022) निकली हैं. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क पदों (PSSSB Clerk Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे पंजाब एसएसएसबी (Punjab Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in


क्या है लास्ट डेट –


पंजाब के क्लर्क पदों (PSSSB Punjab Clerk Bharti 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2022 है. इस तारीख को शाम पांच बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक फीस जमा करने की बात है तो आवेदन शुल्क 18 जून तक भरा जा सकता है.


क्या है एज लिमिट –


इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 283 क्लर्क पदों को भरा जाएगा.


शैक्षिक योग्यता की बात करें तो लॉ ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें लिखित परीक्षा भी देनी होगी. साथ ही पंजाबी और इंग्लिश का टाइपिंग टेस्ट 30 वर्ड प्रति मिनट भी पास करना होगा.


कितना है आवेदन शुल्क –


पंजाब क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सामान्य श्रेणी का होने पर 1000 रुपए फीस देनी होगी. जबकि आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए फीस 250 रुपए तय की गई है. किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Jobs: यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG कोर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई, जानें पूरा प्रॉसेस