Punjab PSEB Class 12th Result 2022 To Release Today: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा क्लास 12वीं के नतीजे (PSEB Class 12th Results 2022) आज यानी 27 जून 2022 दिन सोमवार को घोषित किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा का एग्जाम (Punjab Board Class 12th Exam 2022) दिया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Punjab Board Class 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की वेबसाइट का पता है – pseb.ac.in नतीजे (Punjab Board 12th Result 2022) आज शाम को तीन बजे जारी कर दिए जाएंगे. तीन बजे नतीजे (PSEB Class 12th Result 2022) घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.


इतने छात्रों ने दी है परीक्षा –


पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में हर साल करीब 3.5 लाख छात्रों के करीब परीक्षा देते हैं. इस साल भी इतने ही छात्रों के एग्जाम में बैठने की संभावना जतायी जा रही है. बता दें कि साल 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुआ था जबकि 2020 में परीक्षा में 3.5 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे. जिनमें से 90.98 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.


लड़कियों का पास प्रतिशत 94.83 परसेंट था. जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 90.99  परसेंट था. इस साल नतीजे 21 जुलाई के दिन घोषित हुए थे.  


दसवीं का रिजल्ट भी नहीं हुआ है घोषित –


पंजाब बोर्ड बारहवीं की परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई 2022 के बीच आयोजित की गई थी. अभी पीएसईबी 10वीं रिजल्ट का रिजल्ट भी घोषित नहीं हुआ है. हालांकि ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 12वीं के रिजल्ट के कुछ समय बाद ही 10वीं के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेना चाहते हैं बैचलर्स की डिग्री? जानें क्या है फीस स्ट्रक्चर और किस आधार पर होगा एडमिशन


Delhi Schools: छुट्टियों के बाद खुलने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, बढ़ते कोविड केसेस के बीच अभिभावकों ने रखी ये मांग 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI