PSSSB Punjab VDO Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PSSSB) ने कुछ समय पहले वीडीओ पर पर बंपर भर्तियां (PSSSB VDO Recruitment 2022) निकाली थी. इन पदों (Punjab VDO Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई (Punjab Government Job) करने की लास्ट डेट भी आ गई है. पंजाब के विलेज डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजर पदों (Punjab Village Development Organiser Bharti 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 27 जून 2022 दिन सोमवार है. आज के बाद इन पदों (Punjab Sarkari Naukri) के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (PSSSB Villahe Development Organiser Recruitment 2022) के माध्यम से विलेज डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजर यानी वीडीओ के 792 पद भरे जाएंगे.
ऑनलाइ करें अप्लाई –पीएसएसएसबी के वीडीओ पदों (Punjab PSSSB Village Development Organiser Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको ssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
कौन कर सकता है अप्लाई पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के ग्राम विकास सेवक पदों (Punjab PSSSB VDO Bharti 2022) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो ये जरूरी है. इसके अलावा पंजाबी भाषा के साथ कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है. अंतिम योग्यता है कि कैंडिडेट के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा 18से 37 साल है.
आवेदन शुल्क कितना है – इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 250 रुपए शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 63,200 रुपए तक सैलरी मिल सकती है. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI