Punjab News: पंजाब (Punjab) में हालिया विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐतिहासिक कामयाबी मिली. 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत का परचम लहराया. पार्टी ने इस जीत के बाद कॉमेडियन से नेता बने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को विधायक दल नेता चुना, जिसके बाद भगवंत मान ने दिल्ली (Delhi) पहुचं कर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पावं छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.


पंजाब के नवनिर्वाचित सीएम भगवंत मान ने मई 2018 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इतना नारज हो गए कि, उन्होंने अपना इस्तीफा तक भेज दिया था. हालांकि पार्टी ने उनके इस्तीफ़ा पर कोई ध्यान नहीं दिया था. दरअसल यह विवाद 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुआ था, इन चुनाव में आप ने पंजाब में नशा और ड्रग्स के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था, उन्होंने यहां अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया पर ड्रग्स के कारोबार से जुड़े होने का भी आरोप लगाया था.


Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने दी विधायकों को चेतावनी, अगर किया ऐसा काम तो जाना होगा जेल


केजरीवाल के इस बयान के बाद विक्रम मजीठिया ने आप नेता संजय सिंह, आशीष खेतान और खुद अरविंद केजरीवाल पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था. हालांकि बाद केजरीवाल ने अपने इन आरोपों को निराधार बताते हुए, लिखित में विक्रम मजीठिया से माफी मांगी ली थी. उन्होंने ने अपने इस माफीनामे में लिखा था कि, "मैं अब जान गया हूं सारे आरोप निराधार हैं, इसलिए मैं आप पर लगाये गए सभी आरोप और बयान वापस लेता हूं और इसके लिए माफी भी मांगता हूं. 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस वक्त यह भी कहा था कि, "उन्हें कोर्ट में कई घंटा बिताना पड़ता है, जिस कारण सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचती है. यही कारण है कि उन्होंने माफी मांगी. केजरीवाल के माफीनामे के बाद भगवंत मान सहित आप के कई बड़े नेता केजरीवाल से नाराज हो गए थे. वहीं पंजाब के नवनिर्वाचित सीएम भगवंत मान ने तब अपना पद छोड़ते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने ने कहा था कि, "मैं पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूं, मैं आगे पंजाब में आम आदमी की तरह ड्रग्स माफिया और भ्रष्टाचार से लड़ता रहूंगा."


यह भी पढ़ें:


Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला, 21 मार्च को देश भर में रोष प्रदर्शन