Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (AAP Third List) जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस लिस्ट में भोलानाथ से रंजीत सिंह राना, नकोदर से इंद्रजीत कौन मान, मुकेरियन से गुरधियान सिंह मुल्तानी, दसुआ से करमवीर सिंह घुम्मन, उरमुर से जसवीर सिंह राजा गिल, रूपनगर से दिनेश चड्ढा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इन्हें भी मिला टिकटवहीं इसके अलावा श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय, खन्ना से तरुनप्रीत सिंह सोंध, रायकोट से हाकम सिंह ठेकेदार, धरमकोट से देविंदर सिंह लड्डी, फिरोजपुर रूरल से आशु बांगर, बल्लुआना से अमनदीप सिंह गोल्डी, मनसा से डॉ. विजय सिंगला, संगरूर से नरिंदर कौर, डेरा बस्सी से कुलजीत सिंह रंधावा को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है.
तीसरी लिस्ट में इनका नाम शामिल इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने इस लिस्ट में सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, अटारी से जसरविंदर सिंह, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, लुधियाना सेंट्रल से अशोक 'पप्पी' प्रसार, को उम्मीदवार बनाया है.
इन्हें भी मिला मौकाइसके अलावा इस लिस्ट में खेमकरन से सरवन सिंह धुन, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, बाबा बक्काला से दलबीर सिंह टोंग, सरदुलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावाली, सतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, छब्बेवल से हरमिंदर सिंह संधू, बालाचौर से संतोष कटारियार, बाघा पुराना से अमरिंदर सिंह सुखानंद, भूचो मंडी से मस्टर जगसीर सिंह, जैतू से अमोलक सिंह, पटियाला रूरल से डॉक्टर बलवीर सिंह को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें
Punjab: ईसा मसीह की शिक्षाओं पर अध्ययन के लिए 'पीठ' स्थापित करेगी पंजाब सरकार, CM चन्नी ने किया एलान