Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ईसा मसीह की शिक्षाओं और पवित्र बाइबल पर व्यापक अध्ययन और शोध के लिए एक ‘पीठ’ स्थापित करेगी. सीएम चन्नी ने कहा कि यह ‘पीठ’ राज्य के किसी एक विश्वविद्यालय में स्थापित की जाएगी. एक सरकारी बयान के अनुसार, चन्नी ने क्रिसमस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दीं. 


क्रिसमस के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्नी ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस पवित्र अवसर को एकसाथ मनाने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि क्रिसमस न केवल ईसाइयों के लिए बल्कि सभी धर्मों और आस्था के लोगों के लिए एक पवित्र अवसर है. उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने बहुत पहले शांति, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का मार्ग दिखाया था, जो आज भी प्रासंगिक है.


सीएम चन्नी ने कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात


सीएम चन्नी ने कहा कि क्रिसमस जैसे पवित्र अवसर सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करते हैं. उन्होंने कहा कि ये धार्मिक त्योहार समाज को मानवता के कल्याण के लिए भी प्रेरित करते हैं. ‘वॉयस ऑफ पीस मिनिस्ट्री’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, जो हमेशा समानता के सिद्धांत के लिए खड़ी रहती है.


ये भी पढ़ें :-


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से की एकजुट होने की अपील, वकीलों से किया ये वादा


Harbhajan Singh on Politics: हरभजन सिंह ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया ये बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा