Punjab Assembly Election 2022: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस दौरान बीजेपी (BJP) के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को पटियाला (Patiala) में एक रैली को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने रैली के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और पंजाब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए.

कांग्रेस और आप पर आरोपकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें शनिवार को पंजाब के पटियाला में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सिख दंगों (Sikh riots) के बाद राजीव जी ने कहा था- 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है. वो जमीन नहीं हिली थी, कांग्रेस ने पाप किया था. दिल्ली (Delhi) में सिखों की हत्या की थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार ने SIT बनाकर दोषियों को जेल भेजा है." केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पंजाब में धर्म परिवर्तन बड़ी समस्या है. बीजेपी सरकार आई तो धर्म परिवर्तन कराने वाले पंजाब के बाहर दिखाई देंगे. केजरीवाल जी कह रहे हैं कि हम पंजाब को नशा मुक्त करेंगे. पूरी दिल्ली को शराब में डुबाने के बाद, आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे!"

चन्नी पर क्या बोले अमित शाहअमित शाह ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को निशाने पर लेते हुए कहा, "चरणजीत सिंह चन्नी ख्वाब देख रहे हैं, पंजाब में फिर से सरकार बनाने का. जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकता है. चन्नी जी, आपको पंजाब में शासन करने का अधिकार नहीं है. पंजाब की हालत बहुत खस्ता है और कांग्रेस ने संकेत दिया है कि हालत और खस्ता होने वाली है. अरे चन्नी साहब आपके पास पंजाब के विकास का कोई रोडमैप है, कोई कार्य योजना है? पंजाब में सभी बिजली कारखाने संकट में चल रहे हैं."

ये भी पढ़ें-

Punjab Election 2022: लुधियाना में अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और चरणजीत सिंह चन्नी पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा?

UP Night Curfew: यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी