Punjab Assembly Budget Session 2024: पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस विधायकों को पंजाब विधानसभा से मार्शलों के जरिए बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले हमारी बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में विपक्ष के नेता के तौर पर मैं भी शामिल हुआ था.


प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमने अनुरोध किया था कि बजट और राज्यपाल के अभिभाषण पर कम से कम दो दिन बहस होनी चाहिए. लेकिन, चर्चा तुरंत शुरू हो गई, उन्हें संदेह था कि केंद्र सरकार कभी भी चुनाव संहिता लागू कर सकती है. इसके बाद बजट पारित नहीं हुआ तो समस्याएं पैदा होंगी.


‘AAP-बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पहले दिन सीएम ने ऐसा हंगामा किया, जिससे कार्यवाही रोक दी जाए. उन्होंने राज्यपाल को अपना अभिभाषण नहीं पढ़ने देने की हताशा निकाली. बाजवा ने बजट को असफल वित्त मंत्री का विफल बजट बताया. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को बीजेपी की क्लोन पार्टी बताया उन्होंने कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. वो लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.


पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ को छोड़कर सभी कांग्रेस सदस्यों को मार्शल से बाहर करवा दिया था. 


राजा वडिंग ने भी साधा निशाना
वहीं पंजाब विधानसभा से कांग्रेस सदस्यों को मार्शलों के जरिए बाहर निकाले जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मार्शल भेजकर हमारा अपमान किया गया. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने वाले हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.


यह भी पढ़ें: Exclusive: बीजेपी में जाने के सवाल पर सिद्धू बोले- 'मैं जहां हूं वहां...', AAP से गठबंधन पर दिया बड़ा बयान