Arvind Kejriwal on BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से बीजेपी को निशाने पर लिया है. पंजाब के तरनतारन में रविवार (11 फरवरी) को एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी से डरती और हमें बदनाम करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. 


पंजाब के तरनतारन में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक थर्मल प्‍लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. केजरीवाल और भगवंत मान 1080 करोड़ की लागत वाले थर्मल प्‍लांट का उद्घाटन किया. केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा राज्य सरकार के सभी मंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.


'केवल AAP से डरती है बीजेपी'


पंजाब के तरनतारन में कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल AAP से डरती है, हमें बदनाम करना चाहती है, कुचलना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी करीब 10 साल पुरानी पार्टी है. दो प्रदेशों में हमारी पार्टी की सरकार चल रही है. साफ नीति और नियत ही हमारी ताकत है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे खिलाफ समन जारी किया गया. मैं कोई आतंकी नहीं हूं.


पॉवर प्लांट का उद्घाटन


पॉवर प्लांट के उद्धाटन के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आज बेहद ही खुशी का और ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने बताया कि ये 540 मेगावाट का बिजली संयंत्र प्राइवेट सेक्टर से खरीदा गया है और अब इसे सरकार चलाएगी. यह कोई मुनाफा नहीं पैदा कर रहा था और बिजली जो उत्पादन किया जा रहा था वह महंगा था.






'सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली'


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह राज्य सरकार के अधीन अधिक लाभदायक होगा और बिजली सस्ती दरों पर लोगों को दी जाएगी. पहले की सरकारें सरकारी महकमे को बेच-बेचकर प्राइवेट को दे देती थी. इतना बड़ा बिजली संयंत्र साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये का होता, लेकिन हमने इसे करीब 1000 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो ये दिखाता है कि ईमानदार सरकार आने से कितना फायदा होता है.


ये भी पढ़ें:


Farmers Protest: अंबाला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, बोले- ‘हम पैदल चल रहे हैं और ऑटो वाले...’