Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब हर दिन नया इतिहास लिख रहा है. आज आपकी सरकार एक मिसाल कायम करने जा रही है. श्री गोइंदवाल साहिब का निजी थर्मल प्लांट जीवीके सरकार का होने जा रहा है. चाबियां उनके पास हैं और आज मैं और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इसे G बटन दबाकर प्रारंभ करें. अच्छी नियत और अच्छी नीति का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता.


गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड आज पंजाब सरकार का हो जाएगा. थर्मल प्लांट की चाबियां आज AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को सौंपी जाएगी. इसके बाद वे तरनतारन के गांव शेरों में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 1 जनवरी को सीएम मान ने खुद सूचना देते हुए बताया था कि पंजाब सरकार ने 1080 करोड़ रुपये गोइंदवाल थर्मल प्लांट को खरीद लिया है. इस थर्मल प्लांट की पूरी क्षमता 540 मेगावाट है, जबकि कोयले की सीमित मात्रा के चलते इसे आधी क्षमता पर ही चलाया जा रहा था. 



आधे से कम रेटों में तैयार होगी बिजली
सीएम मान की तरफ से थर्मल प्लांट को गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड के नाम पर तब्दील किया गया है. क्योंकि ये थर्मल प्लांट श्री गुरु अमरदास जी ने बनवाया था. इस थर्मल प्लांट की देखरेख के लिए एक कमेटी बनाई गई है. सीएम मान ने बताया था कि गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड से अब तक 9 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिल रही थी. लेकिन अब जब पंजाब सरकार की तरफ से यहां बिजली का उत्पान शुरू किया जाएगा तो 4.25 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा. वहीं सीएम मान पहले ही कह चुके हैं कि झारखंड में पंजाब सरकार की खदान में अत्यधिक कोयला है, वहां से कोयला लाकर गुरु अमरदास थर्मल प्लांट को पूरी तरह चलाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: अंबाला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, बोले- ‘हम पैदल चल रहे हैं और ऑटो वाले...’