Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों में दहशत फैला दी है. अमृतसर के लुहारका रोड पर देर शाम उस समय दहशत फैल गई. जब दो युवकों के बीच हुई, लड़ाई के दौरान गोलियां चलीं. गोलीबारी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिविल अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान 11वीं क्लास के छात्र अश्वप्रीत सिंह के रूप में हुई है.

Continues below advertisement

मौके पर पांच से छह राउंड फायर हुए पुलिस के मुताबिक, लड़ाई स्कूल में शुरू हुई थी, जहां 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़ाई के बाद दोनों समूह मामले को सुलझाने के लिए लुहारका रोड पर इकट्ठा हुए, लेकिन फिर लड़ाई शुरू हो गई. इस घटना के दौरान निजाम के साथी हरिंदर सिंह ने गोली चलाई, जिससे अश्वप्रीत सिंह के पैर में गोली लगी. पुलिस ने बताया कि मौके पर पांच से छह राउंड फायर किए गए.

बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी

Continues below advertisement

हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्तौल लाइसेंसी थी या नहीं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि दूसरे समूह की ओर से कोई गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है. घायल युवक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा, मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जांच जारी है.

यह भी पढ़ें -

पंजाब से खींच लाई मौत! अहमदाबाद आई महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, गड्ढे की वजह से बिगड़ा था बैलेंस

Punjab Weather: पंजाब में अगले 5 दिन पड़ेगा घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल