उत्तर भारत इस वक्त कोहरे और भीषण ठंड की चपेट में है. पंजाब और हरियाणा में 22 दिसंबर को भी ठंड का असर बना रहा, हालांकि कई जिलों में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से अधिक दर्ज किया गया. 

Continues below advertisement

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों में सर्द हवाओं के बीच रात का तापमान सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर रहा, जिससे कड़ाके की ठंड का प्रभाव आंशिक रूप से कम महसूस हुआ. माना जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के कारण आगे आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है, लेकिन फिलहाल जो स्थिति है उसे क्लाइमेट चेंज का असर माना जा रहा है.

पंजाब के प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ठंड के बावजूद तापमान में असामान्य बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह स्थिति शीतकालीन मौसम के सामान्य पैटर्न से अलग मानी जा रही है.

Continues below advertisement

पंजाब के अन्य इलाकों में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला. पटियाला में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जबकि पठानकोट में यह 9 डिग्री सेल्सियस रहा. बठिंडा में 9.8 डिग्री, फरीदकोट में 8.8 डिग्री और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन सभी क्षेत्रों में ठंड बनी रही, लेकिन तापमान औसत से ऊपर रहा.

हरियाणा और चंडीगढ़ में ठंड का हाल

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं हरियाणा में भी ठंड का असर देखा गया, हालांकि यहां भी कई जिलों में तापमान औसत से ऊपर रहा. अंबाला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जबकि हिसार में 8.9 डिग्री और करनाल में नौ डिग्री सेल्सियस रहा.

हरियाणा के अन्य हिस्सों में नारनौल में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. रोहतक में तापमान 10 डिग्री, भिवानी में सात डिग्री और सिरसा में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह दौर फिलहाल जारी रह सकता है, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.