Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. शनिवार को आप सरकार के 10 मंत्रियों ने शपथ ली. इसके बाद आज यानी रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ मोहाली में मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए AAP के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 12 बजे पंजाब के विधायकों को संबोधित करेंगे.

माना जा रहा कि आज मोहाली में होने वाली आप विधायकों की बैठक में सीएम भगवंत मान पंजाब में आप सरकार कैसे काम करेगी इस पर रणनीति बनाएंगे. 

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के AAP विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंजाब में कैसे काम करना है इस बात पर चर्चा करेंगे. पंजाब में आप पार्टी ने चुनाव में भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाया था, इसके बाद 16 मार्च को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई थी.

भगवंत मान क्यों बन जाएंगे रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री?

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पंजाब चुनाव में आप पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल करके इतिहास रच दिया था. पंजाब की कुछ सीटों पर तो आप के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

अगर विपक्षी पार्टियों की तरफ देखा जाए तो पंजाब में कांग्रेस की यह बहुत बुरी हार है. क्योंकि जहां कांग्रेस ने पंजाब में पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार पंजाब महज 18 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. सबसे बड़ी बात तो ये रही है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं.