Farmer Protest: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समाधान के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं. पंजाब सरकार की ओर से किसानों की बाकी बची मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने सभी जिला अधिकारियों को किसानों के केस वापस लेने के आदेश दिया है. इसके साथ ही रणदीप सिंह ने कहा है कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी किसानों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी.


दरअसल, 20 दिसंबर से किसानों ने अपनी बाकी बची हुई मांगों के मद्देनज़र पंजाब में कई स्थानों पर आंदोलन शुरू कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने पंजाब सरकार को सभी मांगें पूरी करने के लिए 25 दिसंबर तक का वक्त दिया है. बीकेयू उगराहां की ओर से पहले ही पंजाब सरकार को आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी जा चुकी है.


कृषि मंत्री ने किए बड़े दावे


रणदीप सिंह नाभा की ओर से इस मामले पर मंगलवार को एक मीटिंग बुलाई गई. रणदीप सिंह ने सभी जिला अधिकारियों से किसानों की मांगों को पूरा करने पर हुई प्रोग्रेस पर रिपोर्ट मांगी है. रणदीप सिंह ने कहा है कि किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केस तुरंत वापस लिए जाएं.


पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 152 किसानों के परिजनों को अब तक नौकरी के लेटर दिए जा चुके हैं. रणदीप सिंह नाभा ने दावा किया कि इनकी नौकरी को लेकर संबंधित मंत्रालयों को सूचना दी गई है. इसके अलावा विधायकों के इन परिवारों के संपर्क में होने का दावा भी किया गया है. रणदीप सिंह नाभा का कहना है कि उनकी सरकार किसानों को समर्थन देना जारी रखेगी.


Amrinder Singh on Bikram Majithia: एफआईआर के बाद मजीठिया को मिला कैप्टन का समर्थन, जानिए क्या कहा