AAP MLA Meeting Highlights: पंजाब के AAP विधायकों की बैठक खत्म, कांग्रेस से भगवंत मान बोले- 'पहले अपने MLA गिन लो'

Punjab AAP MLA Meeting Live: पंजाब AAP के विधायकों की ऐसे समय में बैठक हुई है जब राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि पार्टी के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 11 Feb 2025 02:37 PM

बैकग्राउंड

Punjab AAP MLA Meeting Live: पंजाब की सियासी हलचल दिल्ली पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की दिल्ली के कपूरथला हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में...More

AAP MLA Meeting: हरपाल चीमा ने क्या कहा?

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में CM बदले जाने की बात भी गलत है और विधायकों के टूटने की बात भी गलत है. पंजाब में हमने जो गारंटियां दी थी, वो सभी पूरी की है. एक महिलाओं को हजार रुपये हर महीने देने की गारंटी थी, वह भी हम जल्द पूरा करेंगे.