Punjab News: पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स-पैरेंट्स के लिए अच्छी खबर है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि, बोर्ड द्वारा 8वीं के रिजल्ट को लेकर कोई डेट, टाइम का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन संभावना है कि आज बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते है. 

रोल नंबर के माध्यम से देखें रिजल्टस्टूडेंट्स को अपना कक्षा 8वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. PSEB की अधिकारी वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर 8वीं कक्षा के रिजल्ट को देखने के लिए लॉगिन विंडो में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. इसके बाद परिणाम और विषयवार प्राप्तांक आपको दिखाए जाएंगे. इसके बाद आप रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अपनी मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त की जा सकती है. आपको बतां दे कि पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 22 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी.

पास होने पर अगली कक्षा में होंगे प्रमोटपंजाब बोर्ड की 8वीं कक्षा में पास होने के बाद छात्रों को 9वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. वहीं जो छात्र परीक्षा पास करने के लिए पंजाब बोर्ड द्वारा निर्धारित अंक नहीं प्राप्त कर पाएंगे उन्हें दोबारा 8वीं कक्षा की पढ़ाई करनी होगी या फिर उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प भी दिया जा सकता है.

पिछले साल ये रहा था परीक्षा परिणामआपको बता दें कि पंजाब बोर्ड की 8वीं कक्षा में पिछले साल लगभग 3.7 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 3.2 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 98.25% स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें लड़के और लड़कियों के पास प्रतिशत की अगर बात करें तो यह 98.70% और 97.86% रहा था. 

यह भी पढ़ें: Prakash Singh Badal Last Rites: प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा के लिए सजी ट्रॉली, अंतिम सलामी देने उमड़ा जनसैलाब