Prakash Singh Badal Last Rites: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को आज अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव बादल में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए एक ट्रैक्टर-ट्राली को फूलों से सजाया गया है. दोपहर 1 बजे बादल की अंतिम यात्रा शुरू होगी और घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर किन्नू वाले बाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया है. फिर इस जगह को उनके स्मारक में बदला जाएगा. 

अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे है दिग्गज नेताअपने नेता को आखिरी विदाई देने के लिए गांव बादल में लोगों का जनसैलाब रात से ही इक्ट्ठा होने लगा था. अब वहां लोगों की भारी भीड़ पहुंच चुकी है और लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. बादल को अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज नेता पहुंच सकते है. जिसको देखते हुए बादल गांव में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. चार जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार लोग बादल को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे है.    

बादल गांव की सरपंची से शुरू की थी राजनीतिआपको बता दें कि गांव बादल में सरपंच के पद से प्रकाश सिंह बादल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. बादल पहली बार 1970 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने और गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया, जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। वह 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-2017 में भी मुख्यमंत्री रहे। वह 11 बार विधानसभा के लिए चुने गए थे. उनकी पार्टी ने 2020 में केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया था. वहीं प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर बादल की 2011 में कैंसर से मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: जेल में बंद अमृतपाल सिंह की आज परिवार से होगी मुलाकात, SGPC दे रही है कानूनी सहायता