Chandigarh News: कांग्रेस पार्टी ने पटियाला से सांसद परनीत कौर को कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया है और परनीत कौर को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. इस कार्रवाई पर बोलते हुए परनीत कौर ने कहा है कि पार्टी को पूरा अधिकार है कि वह जो चाहे करें. मैंने अपने क्षेत्र और पंजाब की जिम्मेदारी ली है और आगे भी लेती रहूंगी। मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है. मुझे अपने क्षेत्र के लिए जो भी करना होगा मैं करती रहूंगी. पार्टी को जो करना है करने दीजिए, समय आने पर पता चल जाएगा मुझे क्या करना है.


वडिंग की शिकायत पर कौर पार्टी से निलंबित


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी ने कल परनीत कौर को निलंबित कर दिया था. अमरिंदर राजा वडिंग ने अपनी शिकायत में परनीत कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इस मसले पर पंजाब के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी जानकारी दी है. यह शिकायत आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अनुशासनिक समिति को भेजी गई है. अनुशासन समिति ने कार्रवाई करते हुए परनीत कौर को निलंबित कर दिया और तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए. 


कांग्रेस नेता रंधावा का भी आया था बयान
पटियाला लोकसभा सांसद परनीत कौर को लेकर पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि परनीत कौर कांग्रेस का हिस्सा नहीं हैं. वो सिर्फ लोकसभा सदस्यता जाने के डर से कांग्रेस में बनी हुई है. अगर उनके अंदर थोड़ा सा भी आत्मसम्मान बाकि है तो उन्हें खुद ही पार्टी को छोड़ देना चाहिए. इसके अलावा पंजाब कांग्रेस ने कई नेताओं द्वारा पहले भी उसपर आरोप लगाए जाते रहे कि वो कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी की मदद कर रही है. ऐसे में उन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Jalandhar News: गुरु रविदास प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम भगवंत मान, युवाओं से किया ये बड़ा वादा