Poonch Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद गया, जबकि 4 घायल हो गए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस हमले को 'पॉलिटिकल स्टंट' करार देते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते है और बीजेपी को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है. लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना बीजेपी का काम है. चन्नी के उठाए सवाल पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है.


बीजेपी नेता सुशील कुमार रिंकू ने चन्नी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए ऐसी बातें कहना सशस्त्र बलों, देश और प्रत्येक सैनिक की देशभक्ति का अपमान है. इसलिए, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्हें अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए."


अनुराग ठाकुर ने भी बोला हमला


वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इससे घटिया मानसिकता कांग्रेस की और क्या होगी, जिन्होंने अपने ही जवानों को सशक्त करने की बजाय, हथियार देने की बजाय, बुलेट प्रूफ जैकेट देने की बजाय ये लोग 10 साल दलाली ही खाते रहे. दूसरी ओर, मोदी सरकार है जिसने हमेशा ही दुश्मनों को जवाब दिया. पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमने देश के अंदर भी आतंकवादी हमले रोकने का काम किया है. कांग्रेस वही है, जिसने पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले अफजल गुरु के लिए देर रात कोर्ट खुलवाकर उसकी फांसी की सजा माफ करवाने की कोशिश की. ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को भी अपने दल में शामिल करना चाहते हैं.


पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला
आंतकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया. पुलवामा जैसे आंतकी हमले को पुंछ में दोहराने की साजिश रची गई थी. इस आंतकी हमले 5 जवान घायल घायल हुए जिसमें एक जवान की इलाज के दौरान शहीद हो गया. इसके अलावा एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं तीन जवानों की हालत अभी स्थिर है. इस हमले के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. इसके साथ ही आंतकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. 


सूचना के अनुसार, सेना के जवानों का वाहन शनिवार शाम को पुंछ के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहा था. इस दौरान आंतकी रास्ते पर घात लगाकर बैठे थे, उन्होंने जवानों के वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आंतकी मौके से फरार हो गए. इसके तुरंत बाद सेना के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है आतंकी जगंलों की तरफ भाग गए.


अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में 25 मई को होना है मतदान
बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है, जिससे 3 सप्ताह पहले आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची.


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच गुरुग्राम में घट रहा JJP का कुनबा, अब राष्ट्रीय सचिव सूबे बोहरा ने छोड़ी पार्टी