Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. शनिवार को हुए इस हमले में एयरफोर्स के एक जवान की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए. पूर्व सीएम चन्नी ने दावा किया कि यह घटना बीजेपी की ओर से किया गया चुनाव पूर्व स्टंट है. लोकसभा चुनाव के बीच चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस की आलोचना करने का मौका मिल गया है.

Continues below advertisement

जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन के साथ खेल रही है." 

चुनाव होते हैं तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं- चन्नी

Continues below advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि जब भी चुनाव होते हैं तो बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे हमले किए जाते हैं. 2019 के पुलवामा हमले की तुलना करते हुए, जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा, "ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए हैं. जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था."

बीजेपी ने पूर्व सीएम चन्नी और कांग्रेस को घेरा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम चन्नी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने कांग्रेस पर सेना को मजबूत करने के बजाय एक दशक तक दलाली में लगे रहने का आरोप लगाया. आतंकी हमला पुंछ के बकराबल (सनाई) इलाके में दो IAF की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया था. इस घटना में भारतीय वायु सेना के जवान विक्की पहाड़े की मौत हो गई और चार अन्य सैनिक घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें:

फिरोजपुर में 'बेअदबी' के आरोप में 19 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या, अकाल तख्त के जत्थेदार ने जताया दुख