PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) के निधन पर हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "माता हीराबेन मोदी ने अपना 100 वर्षों का कर्मयोगी और तपस्वी जीवन भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता का निधन बेहद दुःखद है. महादेव पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें." गौरतलब है कि 100 साल की हीराबेन ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली.


हीराबेन को मंगलवार की शाम को यूएन मेहता अस्पताल में में भर्ती कराया गया था. पीएम की मां हीराबेन को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार तड़के सुबह उनका निधन हो गया.



पीएम मोदी का ट्वीट- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मां हीराबेन के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है." एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से."


ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में फिर होगी भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री, राहुल गांधी 6 जनवरी को पानीपत में जनसभा करेंगे संबोधित