पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में 93 सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – pgimer.edu.in


वैकेंसी विवरण –


पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है. यहां सीनियर रेजिडेंट के 82 पद खाली हैं, विभिन्न स्पेशियेलिटीज में जूनियर और सीनियर डेमोन्सट्रेटर के 10 पद खाली हैं और एक पद सीनियर मेडिकल ऑफिसर (कैजुएलिटी इन इमरजेंसी) के लिए रिक्त है. ये सभी पद अधिकतम तीन साल के लिए भरे जाएंगे.


इस बात का भी ध्यान रखें कि एक कैंडिडेट केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है. अगर एक से अधिक पद के लिए आवेदन होता है तो एप्लीकेशन कैंसिल कर दिए जाएंगे.


महत्वपूर्ण तारीखें –


पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विभिन्न पदों पर आवेदन आरंभ होने की तारीख – 01 नवंबर 2021


पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 17 नवंबर 2021


पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख –  27 नवंबर 2021


लिखित परीक्षा की आयोजन तारीख (सीबीटी एग्जाम, 75 अंक) - 03 दिसंबर 2021


अन्य जानकारियां –


पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 1500 रुपए है. ये शुल्क जनरल और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. आरक्षित श्रेणी और एक्स-सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए तय किया गया है.


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन को आयु सीमा में अच्छी छूट मिलेगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Board Class 9 Exam Pattern Changed: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नौंवी कक्षा के परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब OMR शीट पर होगा एग्जाम 


UP Board Exams 2021-22: पहली बार यूपी बोर्ड Half Yearly एग्जाम्स के नंबर, वेबसाइट पर होंगे अपलोड, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल