Patiala Violence: पटियाला में पिछले हफ्ते हुई हिंसा को लेकर राज्य की सियासत गरम है. पंजाब पुलिस ने इस मामले को अपना जांच अभियान और तेज कर दिया है. पंजाब पुलिस ने कहा कि उसने पटियाला में पिछले सप्ताह निकाले गये खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर हुई हिंसा के मामले में जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है.
पटियाला में पिछले हफ्ते हुई हिंसा में चार लोग घायल हो गये थे. पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मुखविंदर सिंह चिन्ना ने कहा कि पटियाला की घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक मेहताब सिंह की निगरानी में एसआईटी गठित की गयी है. चिन्ना ने कहा कि एसआईटी दो समूहों के बीच यहां 29 अप्रैल को हुए संघर्ष के मामले में विस्तृत जांच करेगी.
काली माता मंदिर के बाहर संघर्ष हुआ था जहां शिवसेना (बाल ठाकरे) के सदस्यों ने खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला था. इस दौरान निहंगों समेत कुछ सिख कार्यकर्ताओं ने विरोध में एक और मार्च निकाला.
चार लोग हुए थे घायल
पुलिस के मुताबिक इसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प हो गयी जिसमें चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने हिंसा में शामिल रहने के आरोप में मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना और आठ अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सिलसिले में छह प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
बता दें कि विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार पंजाब सरकार पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस के एक समूह ने पटियाला हिंसा के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए राज्यपाल से भी मुलाकात की. पंजाब के सीएम भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
CM Bhagwant Mann ने पार्टी विधायकों के साथ की अहम मीटिंग, बजट को लेकर दिए गया यह आदेश