Pastor Bajinder Singh News: पंजाब के मोहाली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह को 2018 के रेप के मामले में दोषी ठहराया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत कुमार की अदालत एक अप्रैल को सजा सुनाएगी. बजिंदर सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया है. दोषी ठहराए जाने के बाद 42 साल के पादरी को पटियाला जेल ले जाया गया.
कोर्ट की ओर से बजिंदर सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद अब पीड़ित महिला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बजिंदर सिंह दिमागी रूप से सनकी इंसान है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस और DGP से अपने और अपने पति की सुरक्षा की मांग की है.
पीड़िता ने कहा, "वो साइको इंसान है, बाहर आकर वही अपराध दोबारा करेगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि वो जेल में ही रहे. अभी और भी नाम बाहर आएंगे, आज बहुत सारी पीड़ित लड़कियों की जीत हुई है. आज वहां से बहुत सारी लड़की और लड़के दोनों आजाद होंगे.
उन्होंने कहा, "मैं पंजाब पुलिस और डीजीपी से अपील करती हूं कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, क्योंकि हम पर हमले की आशंका है."
क्या है पूरा मामला?साल 2018 में पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ मोहाली के जीरकपुर थाने में एक महिला की शिकायत पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता का आरोप था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का झांसा देकर शोषण किया. इतना ही नहीं शोषण के बाद रेप का वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर वह उसकी मांगें नहीं मानेगी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.
इसी शिकायत के आधार पर 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन भागने की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में एक 22 साल महिला की शिकायत पर एक और यौन शोषण का केस दर्ज किया गया था. अब अदालत के इस फैसले से पीड़िताओं को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. हालांकि, बजिंदर सिंह के समर्थकों की तरफ से किसी भी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.
मामले में पांच अन्य आरोपियों अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप पहलवान को बरी कर दिया गया. इस मामले में बजिंदर सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था. मोहाली पुलिस ने 25 मार्च को पादरी के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया था. इससे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला से बहस कर रहा था और उसे थप्पड़ मार रहा था.