Partap Singh Bajwa on Bhagwant Mann: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के दूसरे बेटे के जन्म लेने का मामला गरमा गया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता की ओर से पंजाब सरकार पर लगाए गए आरोपों का कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने समर्थन किया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है किस तरह भगवंत मान की सरकार नए जन्मे बच्चे के बारे में पता करने में लग गई है. बाजवा ने कहा केंद्र सरकार की चिट्ठी से भी साफ पता लगता है कि किस तरह ये लोग मूसेवाला परिवार के खिलाफ हैं.


कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार उस परिवार को बधाई देने के बदले कारवाई करने के लिए लग पड़ी है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार को केंद्र की चिट्ठी को इग्नोर करना चाहिए था.


केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी है रिपोर्ट


बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से कौर के आईवीएफ इलाज पर डिटेल में रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने कौर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कानून के अनुसार सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (ART) सेवाओं का उपयोग करने वाली महिला के लिए आयु सीमा 21 से 50 वर्ष के बीच है. मूसेवाला के पिता की आयु करीब 60 साल है, जबकि उनकी मां चरण कौर 58 वर्ष की हैं. पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगते समय मंत्रालय ने मीडिया खबर का हवाला दिया है जिसमें बताया गया है कि कौर ने 58 वर्ष की आयु में आईवीएफ प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए बच्चे को जन्म दिया है.


मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का क्या है आरोप?


दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर उनके दूसरे बेटे का जन्म होने पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था. मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की दो साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक की हत्या के लगभग दो साल बाद सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर को 17 मार्च को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. उन्होंने बच्चे को जन्म देने के लिए आईवीएफ प्रक्रिया का उपयोग किया था. सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें यह साबित करने के लिए परेशान कर रहा है कि बच्चा वैध है या नहीं?


ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में जहरीली शराब ने फिर ली जान, संगरूर में चार लोगों की मौत