Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल के नवनियुक्त अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा है कि वह पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिम्मेदारी को निभाएंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चेहरा बदलने से सत्ता विरोधी लहर कम नहीं होगी, नायब सिंह सैनी एक डमी सीएम हैं. यही नहीं रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.


‘सत्ता विरोधी लहर कम नहीं होगी’
रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी की सरकार को अपनी चाल-ढाल बदलनी पड़ेगी, धरातल पर काम करने होंगे, जिसका अब समय नहीं है. डमी मुख्यमंत्री से सत्ता विरोधी लहर कम नहीं होगी. हरियाणा में हम इंडियन नेशनल लोकदल को हम मजबूत करेंगे. पुराने साथियों को भी साथ लाने का प्रयास किया जाएगा. 



रामपाल माजरा ने इनेलो में की वापसी
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और कलायत से तीन बार के विधायक रामपाल माजरा ने इंडियन नेशनल लोकदल में वापसी की है. पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया है. पिछले महीने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से इनेलो का प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था. इस हत्याकांड में नफे सिंह राठी के साथ पार्टी कार्यकर्ता जय किशन दलाल की गोली लगने से मौत हो गई थी.


अभय चौटाला की भी आई प्रतिक्रिया
रामपाल माजरा की पार्टी में वापसी पर इनेलो के महासचिव अभय चौटाला की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रामपाल माजरा के प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करने से संगठन को मजबूती मिलेगी और आपका अनुभव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगा. पिछले 15 सालों में प्रदेश की जनता के साथ बहुत धोखे हुए हैं. आज हर कोई कह रहा है कि सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल ही हरियाणा की अपनी पार्टी है. हमें विश्वास है कि प्रदेश के हालात बदलने के लिए और भी पुराने साथी इंडियन नेशनल लोकदल में वापस आएंगे और मिल कर सत्ता में परिवर्तन लाएंगे.


यह भी पढ़ें: Elvish Yadav case: एल्विश यादव मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों