Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले के लघु सचिवालय से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. सीडब्ल्यूसी काउंसलिंग के लिए पानीपत लघु सचिवालय में बेटी को लेकर आए पिता के सामने से ही उसकी 17 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया. लड़की को वही आरोपी भगा ले गया जिसके चंगुल से उसे छुड़वाया था और जेल भेजा गया था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद वो फिर किशोरी को भगा ले गया. पीड़ित पिता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.


जुलाई 2022 में किशोरी को भगाकर की शादी


पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के करीब दो महीने बाद अपहरण का केस दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में किशोरी की पिता ने बताया कि वो मतलौडा तहसील के एक गांव का रहने वाला है. उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसकी के गांव का मोहित नाम का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था. जिसके बाद उसने मतलौडा थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपी मोहित ने 11 जुलाई 2022 को उसकी बेटी से शादी भी कर ली थी. लेकिन पुलिस ने 7 अक्टूबर को आरोपी मोहित के साथ उसकी बेटी को बरामद कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी मोहित को जेल भेज दिया था. वही उसकी बेटी को सृष्टि होम नारी निकेतन पानीपत भेज दिया था. 


किशोरी लघु सचिवालय से हुई गायब


किशोरी के पिता ने बताया कि 22 नवंबर 2022 को कोर्ट ने सृष्टि होम नारी निकेतन उसकी बेटी को छुड़वा दिया था और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से आरोपी मोहित को भी जमानत मिल गई थी. पीड़ित पिता ने बताया कि 29 नवंबर को वो अपनी बेटी को लघु सचिवालय के बाल कल्याण कार्यालय में फॉलोअप के लिए लेकर आया था. लेकिन अचानक से उसकी बेटी वहां से गायब हो गई. जिसके बाद उसने सिटी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh में रेस्टोरेंट-होटल बंद! काले कपड़े पहनकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, जानिए क्या है पूरा मामला