Haryana News: हरियाणा के पानीपत से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां शहर के पचरंगा बाजार में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल, शहर के पचरंगा बाजार में एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जा रहा है. इस दौरान एक करीब 80 साल पुराने घर की बालकनी का छज्जा उसपर गिर गया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.


सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
दरअसल, पानीपत के सुताना गांव निवासी सुशील अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत में दिवाली की शॉपिंग करने के लिए आए थे. इस दौरान जब वो पचरंगा बाजार की एक गली से गुजर रहे थे तभी अचानक पत्नी की नजर ऊपर बालकनी पर पड़ती है तो वो तुरन्त चिल्लाती हुई बाइक से उतर गई. उसका पति सुशील बाइक से उतरने ही वाला था कि अचानक मकान की बालकनी का एक छज्जा उसपर गिर गया.


कई टन मलबा बाइक के ऊपर एकदम से गिरा तो बाइक सवार सुशील उसी मलबे में दब गया आसपास मौजूद लोग बाइक सवार की मदद के लिए दौड़े उन्होंने उस व्यक्ति के ऊपर से मलबा हटाया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.


80 साल पुराना था मकान
पंचरंगा बाजार के स्थानीय निवासियों ने बताया कि मकान करीब 80 साल पुराना है और करीब 25 सालों से बंद पड़ा हुआ है. मकान मालिकों ने इसे गिराने के लिए मजदूर भी लगाए थे. लेकिन गली में किसी तरह की कोई बेरेकेडिंग नहीं की गई थी जिससे वजह से वाहन यहां से गुजर रहे थे और अचानक हादसा हो गया. घटना के तुरन्त बाद पुलिस ने गली को बेरेकेडिंग लगाकर बंद कर दिया. इस हादसे के सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मजह कुछ सेकेंड में अचानक घटित हो गया बाइक सवार संभल पाता उससे पहले ही मलबे के ढ़ेर में दब गया.  


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हुड्डा के गढ़ में अरविंद केजरीवाल भरेंगे हुंकार, 11 हजार पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ, जानिए रणनीति