Road Accident in Palwal: हरियाणा के पलवल में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की जान चली गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल होडल से विधायक जगदीश नायर का भतीजा यह कार चला रहा था. इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं मृत व्यक्ति के परिजन विधायक जगदीश नायर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया.


विधायक के भतीजे ने कार से मारी टक्कर
दरअसल इस पूरी घटना में गुदराना स्थित अपनी रिश्तेदारी में एक शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान पर बाइक से पिता अपने बेटे के साथ सुबह करीब 10 बजे गांव गुदराना से पलवल शादी का सामान लेने जा रहे थे. इस दौरान की गांव बामनीखेड़ा की तरफ से एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले इस स्कॉर्पियो को होडल के विधायक जगदीश नायर का भतीजा चला रहा था.


पोस्टमार्टम नहीं होने दिया
पलवल में हुए इस हादसे के बाद परिजनों ने बहुत हंगामा किया. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया. परिजन विधायक जगदीश नायक को मौके पर बुलाने के अड़े हुए थे. वहीं इस घटना में कार में सवार लोगों और चालक को भी गंभीर चोट आई है.  


यह भी पढ़ें:


Punjab Chief Secretary: विजय कुमार जंजुआ पंजाब सरकार के नए मुख्य सचिव नियुक्त


Sidhu Moose Wala Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड 11 जुलाई तक बढ़ी, कड़ी सुरक्षा में अदालत में हुआ पेश