Haryana News: पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर एक बार फिर बीजेपी के नेता का बयान सामने आया है. बीजेपी के मंत्री का कहना है कि आने वाले दो तीन सालों के अंदर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र किसी भी क्षण पीओके को भारत में शामिल कर सकते है. ये बयान दिया है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने. रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने पीओके पर बोलते हुए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को ‘जयचंद’ तक करार दे दिया.


मंत्री के बयान से शुरू हुई चर्चा
व्यापारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में रोहतक पहुंचे कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि देश 2014 से पहले सशक्त नहीं था, लेकिन अब सशक्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमारे जिस क्षेत्र पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है उसे पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है. उसे हिंदुस्तान में मिलाने की आवाजें उठती रही है. लेकिन अब आने वाले 2-3 सालों के अंदर कभी भी पीएम मोदी उसे भारत में मिला सकते है और ऐसा केवल वही कर सकते है.


विपक्ष को बताया जयचंद
कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने पृथ्वीराज चौहान का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरफ वो हमारे देश के कुछ ‘जयचंदों’ की वजह से हार गए थे. वैसे ही जयचंद विपक्ष के रुप में आज भी मौजूद है, जो पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक को लेकर प्रमाण मांगते हैं.


भारत जोड़ो यात्रा पर भी साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा आज वो भारत को जोड़ने की बात करते है लेकिन देश को तोड़ने वाले भी यहीं लोग थे. भारत को विश्व गुरु सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही बना सकती है. कोई और भारत को विश्व गुरु के शिखर पर नहीं ले जा सकता. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crimeमूसेवाला की हत्या करने वाले गैंस्टर्स की मौत पर जश्न, वीडियो वायरल होते ही 7 पुलिसवालों पर कार्रवाई, 5 गिरफ्तार: