Opposition MPs Suspended: शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए 49 और विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कहते हैं, "संसद को पूरी तरह से अवैध कर दिया गया है. यह संसद में सबसे कठोर कानूनों को पारित करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए है." मनीष तिवारी का कहना है कि यह देश को एक चिंताजनक स्थिति में ले आएगा. 


जानकारी के लिए बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान सोमवार को 92 और मंगलवार को 41 सांसदों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.






लगातार दूसरे दिन सस्पेंड हुए कई सांसद, ये हैं नाम
जानकारी के लिए बता दें कि आज निलंबित होने वाले सांसदों के नाम ये हैं- एसटी हसन, सुप्रिया सुले, राजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार, प्रतिभा सिंह, मोहम्मद सादिक, जगबीर सिंह गिल, महाबली सिंह, मनीष तिवारी, चंद्रशेखर प्रसाद, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, दानिश अली, माला रॉय, एमके विष्णु प्रसाद, फारुख अबदुल्ला, गुरजीत सिंह औजला, फजलुर रहमान, रवनीत सिंह बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, सुशील कुमार रिंकू. 


शिअद सांसद नए संसद को बताया लोकतंत्रा का कब्रिस्तान
शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस नए संसद भवन के निर्माण से पहले क्या सोचा गया था? कि इसे लोकतंत्र का कब्रिस्तान बनाया जाएगा? पूरे विपक्ष को ही संसद से बाहर कर दिया गया है. जिन आरोपियों ने संसद में सुरक्षा का उल्लंघन किया, उन पर या उन्हें संसद में लाने वाले सांसदों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. 


यह भी पढ़ें: Opposition MPs Suspended: 'नया संसद लोकतंत्र का कब्रिस्तान', 141 सदस्यों के सस्पेंशन पर बोलीं शिअद सांसद हरसिमरत कौर