Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है. गुरुग्राम पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान सोहना में गोली चलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अपराध शाखा सोहना के उप निरीक्षक सत्य प्रकाश सत्यप्रकाश की टीम ने आरोपी को सोहना के इंद्री मोड से गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान रीफाकत निवासी सोहना के रूप में हुई है. 


एक व्यक्ति के पैर में लगी थी गोली
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना में शिकायत देकर कहा था कि 31 जुलाई को जब वो सोहना बाजार से जिम करके अंबेडकर चौक की तरफ जा रहा था, तभी उसके पैर में चोट लगी और खून बहने लगा. वह घायल होकर अस्पताल पहुंचा. उपचार के दौरान पता लगा कि उसको गोली लगी है. सांप्रदायिक दंगों के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई. इस शिकायत पर थाना शहर सोहना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। गुरुग्राम पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों मोहम्मद कैफ व मुस्तफा को पहले गिरफ्तार कर लिया था अब एक और तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


फायरिंग का वीडियो भी हुआ था वायरल
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि नूंह हिंसा के दौरान सोहना में कुछ उपद्रवियों ने भीड़ पर फायरिंग की थी. जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


नूंह हिंसा से 6 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया था. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था. दो पक्षों में हुई झपड़ के बाद फैली हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें होम गार्ड के दो जवान भी शामिल थे. नूंह के बाद हिंसा सोहना, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में फैल गई थी. नूंह हिंसा के तार कितने फैले हैं. पुलिस धीरे-धीरे जांच कर परत दर परत सामने ला रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रोहतक तो कल पहुंचेंगे CM योगी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानिए क्या है वजह