KMP Expressway Accident: हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी एक बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी चपेट में करीब 20 से ज्यादा लोग आ गए. इनमें से 8 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई. वहीं, 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 


धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब हादसा हुआ है. बस में करीब करीब 60 लोग सवार थे. सभी श्रद्धालुओं धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने का प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई लोग झुलस चुके थे.



चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले हैं श्रद्धालु
बस में सवार श्रद्धालुओं चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले है. जो धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. 


बस ड्राइवर को नहीं थी आग लगने की खबर
हादसा के दौरान मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखाई दी. उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की जानकारी दी. लेकिन जब तक बस रूकी बस तक आग भड़क चुकी थी.


ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तभी फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई. लेकिन तब तक लोगों को बस से बाहर निकाला वो झुलस चुके थे. उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस चुके है.


यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में महंगे मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में दो गिरफ्तार, ऐसे देता था वारदात को अंजाम