Haryana News: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद् के ब्रजमंडल यात्रा के आह्वान को देखते हुए आज कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान नजर आ रहे है. इस दौरान एडीजी लॉ एंड आर्डर ममता सिंह ने नूंह के हालात को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नूंह का माहौल बिल्कुल ठीक और शांतिपूर्ण है. पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह पर की गई है. नाकेबंदी की गई है, चेकिंग भी की जा रही है. ताकि कोई भी शरारत्ती तत्व वहां आकर साम्प्रदायिक माहौल को खराब ना करें.


‘सुबह साढ़े 4 बजे से मंदिर में हो रहा जलाभिषेक’
एडीजी लॉ एंड आर्डर ममता सिंह ने  बताया कि मंदिर में सुबह साढ़े 4 बजे से जलाभिषेक हो रहा है. जलाभिषेक तो पिछले सोमवार को भी किया गया था, रेगुलर जलाभिषेक चल रहा है. जलाभिषेक कभी रूका ही नहीं है. बस फर्क इतना है कि हमने जलाभिषेक के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों को परमिशन दी है. पिछले सोमवार को भी 450-500 लोगों ने जलाभिषेक किया था. एडीजी ने बताया कि सुबह जब मैं वहां पहुंची तो 200-250 लोग तो जलाभिषेक कर चुके थे. 


‘धारा 144 लागू, इंटरनेट पर पाबंदी आज रात तक’
एडीजी ममता सिंह ने  बताया कि  नूंह में धारा 144 लागू की गई है. इंटरनेट पर पाबंदी आज रात तक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि शाम तक अगर सारी परिस्थियां ठीक रही तो पाबंदियों को हटा दिया जाएगा. आज बिल्कुल तनाव नहीं, सभी समुदायों का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों की धार्मिक इच्छा और भावना को ध्यान में रखते हुए जलाभिषेक करवा रहा है.



‘इच्छा का रखा मान सम्मान’
वहीं एडीजी ममता सिंह ने  कहा कि विश्व हिंदू परिषद् के नेता आलोक कुमार और उसके साथ आए साधु संतों की इच्छा थी जलाभिषेक करने की उनकी इच्छा का मान-सम्मान रखते हुए प्रशासन उन्हें जलाभिषेक के लिए लेकर गया. 


माहौल खराब नहीं होने देंगे’
वहीं एडीजी ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग से पता चला कि ग्रुप मोब्लाइजेशन भड़काऊ तरीके से किया गया है. ये ग्रुप यहां आकर कानून व्यवस्था को खराब कर सकता है. जिसको लेकर अन्य जिलों के प्रशासन को कहां ऐसे तत्वों को वहीं रोकें. ऐसे किसी भी  तत्व को जलाभिषेक या अन्य किसी धार्मिक भावना की आड़ लेकर माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह में 'शोभा यात्रा' से पहले गुरुग्राम में दहशत, झुग्गियां खाली नहीं करने पर आग लगाने की मिली धमकी