Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान सीएम मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) ने 20 हजार 200 करोड रुपए का पूरा बकाया चुका दिया है. सीएम ने कहा कि PSPCL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने पूरी सब्सिडी का भुगतान किया हो. अब इस साल गर्मी में बिजली सप्लाई अच्छे तरीके से होगी, कोई कट भी नहीं लगेगा. 


5 किश्तों में दिया जाएंगे 9 हजार करोड़


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दारौन सीएम भगवंत मान के साथ पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरां भी मौजूद रहे. सीएम मान ने कहा कि पहले पीएसपीसीएल को सब्सिडी का पैसा नहीं दिया जाता, मगर अब रेगुलर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले सालों का 9000 करोड़ बकाया था और 17000 करोड़ इस साल का सब्सिडी का बिल था. सरकार ने 20000 करोड़ पीएसपीएल को दे दिया है. वहीं जो 9000 करोड़ पिछला बकाया है वो पांच किश्तों में दिया जाएगा. सीएम मान ने कहा कृषि क्षेत्र के 9063 करोड़ रुपए पावर सब्सिडी के दिए गए है. वही घरेलू उपभोक्ता को 8225 करोड़ रुपए पावर सब्सिडी दी गई है. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र को सब्सिडी 2911 करोड़ दी गई है. 


बिजली विभाग में दी 3538 नई नौकरियां


सीएम भगवंत मान ने बताया कि उनकी सरकार की तरफ से बिजली विभाग में 3538 नई नौकरियां दी गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही फ्री बिजली की स्कीम अभी भी जारी रहेगी. पीएसपीसीएल को सब्सिडी का पैसा दिया जा चुका है तो अब गर्मियों में बिजली की परेशानी भी नहीं रहेगी. वही सीएम मान ने बताया कि इस साल राजस्व में भारी इजाफा देखने को मिला है. GST कलेक्शन में करीब 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh News: भगोड़े अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की चर्चा, पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द