Singer Sandeep Brar News: मशहूर पंजाबी सिंगर संदीप बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब जल्द ही NIA उनपर शिकंजा कस सकता है. सिंगर संदीप बराड़ के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से लिंक होने को लेकर यह कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी एक बार सिंगर संदीप बराड़ को NIA ने समन जारी किया था, लेकिन वो NIA की पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. अब जल्द ही फिर से संदीप बराड़ को समने भेज कर NIA उनसे पूछताछ करेगी. NIA सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ दो मिडल मेन के जरिये संदीप बराड़ के टच में था. जिसके सुराग NIA को लॉरेन्स बिश्नोई से हुई पूछताछ और गैंगस्टर नेटवर्क की तफ्तीश के दौरान लगे थे.
Punjab News: मशहूर पंजाबी सिंगर संदीप बराड़ पर शिकंजा कसेगी NIA, पूछताछ के लिए जल्द भेजेगा समन
मनोज वर्मा, एबीपी न्यूज | 25 Mar 2023 07:32 PM (IST)
Punjabi Singer Sandeep Brar News: NIA सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ दो मिडल मेन के जरिये संदीप बराड़ के टच में था. जिसके सुराग लॉरेन्स बिश्नोई से हुई पूछताछ के दौरान लगे थे.
(मशहूर पंजाबी सिंगर संदीप बराड़, फाइल फोटो)