Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. विपक्ष की ओर से सरकार के अल्पमत में होने का दावा करते हुए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया कि राज्यपाल की तरफ से विपक्ष के नेताओं को कहा गया है कि आप लिखित रूप में अपने विधायकों के हस्ताक्षर करवाकर दिजिए. क्योंकि अभी एक महीने पहले ही विश्वास मत हासिल किया गया है. 


नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हर बार इस तरह का सगुफा छोड़कर लोगों को गुमराह करने का काम करते है. कि सरकार अल्पमत है. क्योंकि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है. कांग्रेस के ऊपर जन का विश्वास नहीं रहा है. उनकी भ्रष्टाचारी नीतियां लोगों को प्रताड़ित करने का काम करती है. लोगों ने उनको नकार दिया है.


कभी बोलते है कि पीएम मोदी फिर से आ जाएंगे तो संविधान को खत्म कर देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने तो देश को संविधान के अनुरूप चलाया है. डॉ. भीमराव अंबडेकर जिन्होंने ये पवित्र संविधान दिया उसके पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम पीएम मोदी ने किया है. वहीं राहुल गांधी के गरीबी को खत्म करने के दावे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनके पास कौन सा अलादीन का चिराग है, जिसको रगड़ने से गरीबी समाप्त हो जाएगी. गरीबी के खिलाफ लड़ने वाले सिर्फ पीएम मोदी है.



‘कांग्रेस देश में कहीं नहीं बचेगी’
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी को भारी बहुमत के साथ तीसरी बार पीएम बनाने के लिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगे. जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने दिल्ली से 1 रुपये, डबल इंजन सरकार ने इसे 1.25 रुपये कर दिया, जिससे लोगों को फायदा हुआ. पीएम मोदी ने धारा 370 को हटा दिया और अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनवाया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इन 10 वर्षों में बहुत कुछ किया गया है. पीएम मोदी ने 10 साल में जो किया है उससे उत्साहित होकर कांग्रेस देश में कहीं नहीं बचेगी.


यह भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह के पास महज 1000 रुपये की संपत्ति, पत्नी की प्रॉपर्टी को लेकर चुनावी हलफनामे में बड़ा खुलासा