Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी राज्य में अपने संगठन को दोबारा से मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नवांशहर से पूर्व विधायक अंगत सिंह सैनी ने दोबारा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. अंगत सिंह के साथ उनके समर्थन भी दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.


अंगत सिंह सैनी ने पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टिकट नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. लेकिन सोमवार को अंगत सिंह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर पंजाब पीसीसी के कार्यकारी भारत भूषण आशु और महासचिव संदीप संधु भी मौजूद रहे.


अमरिंदर सिंह राजा ने ट्विटर के जरिए अंगत सिंह वापसी का एलान किया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दिया जाएगा. अंगत सिंह का पार्टी में दोबारा शामिल होने पर हम स्वागत करते हैं.''


कांग्रेस को मिलेगी मजबूती


बता दें कि अंगत सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. उस चुनाव में अंगत सिंह पंजाब के सबसे युवा विधायक चुने गए थे. लेकिन अंगत सिंह को अपनी पत्नी और रायबरेली से विधायक अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने की वजह से कांग्रेस पार्टी के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा था. अंगत सिंह ने हालांकि अदिति सिंह के साथ अब किसी तरह का भी संबंध होने से इंकार किया.


अंगत सिंह के परिवार की पकड़ नवांशहर में मजबूत मानी जाती है. अंगर सिंह के पतिता 2002 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में निर्दलीय किस्मत आजमाने के बावजूद अंगत सिंह को करीब 31 हजार वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे.


Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का दावा- राज्य में एक साल के अंदर आया 28 हजार करोड़ का निवेश