Navjot Singh Sidhu News: पंजाब की राजनीति और कांग्रेस में एक्टिव रहने के सवालों के बीच अब नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है, "मैं तो परिवर्तन करने के लिए राजनीति में आया था कोई धंधा करने नहीं."
दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के लिए वक्त-वक्त पर मुसीबत खड़ी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से खासा नाराज दिख रहे हैं. उनका कहना है, "पिछले 30 साल से जितनी भी सरकारें पंजाब में आईं, सभी को माफिया चलाता था, लेकिन मैं आज भी अपने असूलों पर कायम हूं."
'मुझपर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता हूं'नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, "पिछले 15 साल की राजनीति में कोई आरोप मुझ पर है, तो बताइए. मैंने अपना ज़मीर और किरदार गिरने नहीं दिया. पंजाब में बदलाव के लिए कोई पॉलिसी नहीं लाई गई, न ही प्रोग्राम का ऐलान किया गया. कई साल से कर्ज लेकर सरकारें पंजाब चला रही हैं. उल्टा मुझ पर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता है."
इससे पहले कांग्रेस ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें पंजाब कांग्रेस के बड़े चेहरे शामिल थे, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं था. पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही नवजोत सिद्धू पार्टी कार्यक्रमों से दूर-दूर रहने लगे थे.
2017 में जॉइन की थी कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद 2017 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पार्टी ने उन्हें पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था, लेकिन सिद्धू ने दो महीने बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अब भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ तस्वीर लगाई है और कई मौकों पर उनसे मुलाकात भी की है, लेकिन अब तक उनका रुख कंफ्यूज करने वाला है.