Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार कई विधायकों और मंत्रियों के बच्चों को भी बेटे-बेटियों को भी टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 86 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.


पंजाब की 117 में से 109 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं. पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण बरार के पुत्रवधु करण बरार को श्री मुक्तेश्र साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व सीएम राजेंद्र भट्टल के परिवार से विक्रम बाजवा को साहनेवाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आने वाले आशु बांगड़ फिरोजपुर (ग्रामीण) से पार्टी उम्मीदवार हैं. 



नवंबर से आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शिफ्ट होने वाले जगतार सिंह को भी टिकट मिला है. जगतार सिंह जगराओं विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी जोगिंदर पाल को भोआ सीट से टिकट दिया है. 


7 विधायकों के कट चुके हैं टिकट


नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी समित सिंह को भी कांग्रेस की लिस्ट में जगह मिली है. समित सिंह अमारगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक सुरजीत धिमान के बेटे जसविंदर को सुनाम से उम्मीदवार बनाया गया है. गुरु हर सहाई से कांग्रेस ने विजय कालड़ा को टिकट दिया है. बांगा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तरलोचन सूंध को टिकट दिया है. विजय शर्मा को पार्टी ने खरड़ से उम्मीदवार बनाया है. 


कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सिर्फ तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. इससे पहले जारी की गई 86 उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने 4 विधायकों के टिकट काटे थे. कांग्रेस ने अभी तक अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल जैसे बड़े नेताओं के खिलाफ उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है.


Punjab News: पंजाब में बेअदबी का एक और मामला आया सामने, चरणजीत सिंह चन्नी ने जाहिर की चिंता