Archana Puran Singh Trends on Twitter: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी की आंधी में कांग्रेस उड़ गई और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए, उसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कपिल शर्मा शो और शो की जज अर्चना पूरन सिंह अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव हार गए, जिसके बाद लोग ये कहकर सोशल मीडिया पर मीम और ट्वीट शेयर करने लगे कि अब वो कपिल के शो में जल्द वापसी कर सकते हैं. 


सि्दधू हारे को ट्विटर पर ट्रेंड हुई अर्चना


दरअसल अर्चना पूरन सिंह से पहले नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में जज की कुर्सी पर बैठा करते थे. एक विवाद के बाद सिद्धू इस शो से हट गए थे जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह 2019 में उनकी आ गई थी. कई बार कपिल शर्मा उनका इस बात को लेकर मजाक भी उड़ाते दिखते हैं कि उन्होंने सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. सिद्धू के चुनाव हारने पर सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें लेकर चुटकियां ले रहे हैं. जम किसान नाम के यूजर ने अर्चना पूरन सिंह का मीम शेयर करते हुए लिखा, सिद्धू को पिछड़ते हुए देखकर डरीं अर्चना पूरन सिंह, अब जज की कुर्सी खतरे में है.



शोभिका त्यागी नाम की यूजर ने लिखा, सिद्धू चुनाव हार गए और अर्चना पूरन सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं



एक और यूजर ने लिखा अर्चना पूरन सिंह की नौकरी खतरे में, नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ रहे हैं, शो में होगी उनकी एंट्री


 


कुमार गणेशम नाम के यूजर ने लिखा कि अर्चना पूरन सिंह पंजाब के लोगों से खुश नहीं हैं क्योंकि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी सीट पर हरा दिया.



एक और यूजर ने लिखा, जब अर्चना पूरन सिंह की जगह नवजोत सिंह सिद्धू आएंगे तो कपिल शर्मा शो में कहेंगे मेरी तरफ मत देखिए मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाउंगा