Haryana News: नफे सिंह राठी हत्याकांड में उनके भतीजे राकेश ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस शिकायत को दी प्राथमिकी के अनुसार, इनेलो की हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की एसयूवी में गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावरों ने वाहन चला रहे उनके भतीजे राकेश से कहा था कि वे उसकी जान इसलिए बख्श रहे हैं ताकि वे अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दे सके.


शिकायतकर्ता राकेश ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी चला रहा था और राठी उसके बगल में ही बैठा था. राकेश ने बताया कि वे रविवार शाम को बहादुरगढ़ लौट रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ.एफआईआर के मुताबिक, राकेश ने कहा कि उन्होंने देखा कि एक सफेद रंग की कार उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी. गाड़ी तेज करने की कोशिश की तो बराही रेलवे क्रॉसिंग बंद मिली और गाड़ी रोक दी.


हमलावरों ने पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की दी थी धमकी


राकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अचानक पांच हमलावर कार से बाहर आए और चिल्लाते हुए कहा कि उन्हें सतीश, कर्मबीर राठी, रमेश राठी और नरेश कौशिक से दुश्मनी के लिए सबक सिखाओ और उन्होंने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.


एफआईआर के मुताबिक, हमलावरों में से एक कार की विंडो पर आया और राकेश से कहा कि अगर वे नरेश कौशिक, करमबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल के खिलाफ अदालत में जाते हैं तो इसके बाद पूरे परिवार को मार डालेंगे.


राठी की हत्या मामले में सोमवार को पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कौशिक समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया. मामले में पांच अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.


बता दें कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके एसयूवी पर गोलियों से हमला कर दिया, जिसमें नफे सिंह राठी और एक अन्य इनेलो कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सीबीआई को जांच सौंपी है. 


इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee: CBI करेगी नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किया ऐलान